महासमुन्द

सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू, 7 को अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य
06-Nov-2024 3:55 PM
सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू, 7 को अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य

महासमुंद, 6 नवंबर। सूर्यषष्ठी छठ व्रत पूजन शुरू हो गया है। महामाया तालाब स्थित छठ घाट की सफाई सहित वहां तक के पहुंच मार्ग की सफाई नपा ने करा दी है।  भोजपुरी समाज के लोगों से मिली जानकारी अनुसार चार चरणों में संपन्न होने वाले पूजन कार्यक्रम की शुरूआत 5 नवम्बर से प्रारंभ हो चुकी है।

इस प्रथम दिवस छठ व्रती तालाब, नदी में स्नान कर दिन में एक बार भोजन करती है। बुधवार 6 नवम्बर को पंचमी के दिन उपवास रख सूर्यास्त के बाद खीर ग्रहण कर अगले दिन 36 घंटे तक निर्जला उपवास करेंगी। गुरुवार 7 नवम्बर को पूजन की तैयारी के साथ संध्या काल छठ घाट पर अस्ताचल सूर्य की पूजा करने के बाद अघ्र्य देंगी। शुक्रवार 8 नवम्बर को छठ के अंतिम दिन सुबह उगते सूरज को अघ्र्य देकर व्रती अपना छठ व्रत का समापन करेंगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news