महासमुन्द

विकासखण्ड स्तरीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर बिरकोनी में 9 तक
06-Nov-2024 3:53 PM
 विकासखण्ड स्तरीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर बिरकोनी में 9 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 नवंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ महासमुंद के निर्देशानुसार विकासखण्ड महासमुंद के द्वारा 6 से 9 नवम्बर तक 4 दिवसीय आवासीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन बिरकोनी के चंडी मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है।

 शिविर में शामिल होने हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लीलाधरसिन्हा ने सभी उच्च. प्राथमिक शालाओं, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल को स्काउट गाइड शामिल कराने हेतु कोटा दिया गया है। जिसके अनुसार उच्च. प्राथमिक शालाओं हेतु 4 स्काउट या गाइड, हाई स्कूल हेतु 8 स्काउट एवं 8 गाइड, प्रभारी शिक्षक के साथ शामिल होंगे।

शिविर हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला पर्यवेक्षक के रूप में राम कुमार साहू मुख्यालय आयुक्त, प्रमोद कुमार कन्नौजे जिला  सचिव को नियुक्त किया गया है। शिविर का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुंद होंगे। अध्यक्षता  विकासखण्ड के अध्यक्ष कौशलेन्द्र वैष्णव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में येत राम साहू जिलाध्यक्ष स्का.गाइड, यतेन्द्र साहू जनपद अध्यक्ष महासमुंद, अमर अरूण चन्द्राकर जिला पंचायतसदस्य, विकासखण्ड के उपाध्यक्ष गणमनीश शर्मा, देवीचंदराठी, ताराचन्द्राकर, शुभ्रा शर्मा, सीताटोंडेकर, नितेश श्रीवास्तव, ताम्रजध्वज निषाद सरपंच बिरकोनी, दिनेश्वर चन्द्राकर अध्यक्ष चंडी मंदिर समिति, तेजनाथ चन्द्राकर सचिव चंडी मंदिर समिति होंगे। इसी प्रकार  7 नवम्बर को स्काउट गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा के मुख्य अतिथि चन्द्रहास चन्द्राकर जिला मुख्य आयुक्त, अध्यक्ष येतराम साहू जिलाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि कौशलेन्द्र वैष्णव, जिला एवं विकासखण्ड के समस्त उपाध्यक्ष, ताम्रजध्वज निषाद सरपंच, दिनेश्वर चन्द्राकर अध्यक्ष मंदिर समिति बिरकोनी होंगे। महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम 8 नवम्बर को शाम 6.30 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि विनोद सेवनलाल चन्द्राकर पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त, अध्यक्ष येतराम साहू जिलाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि चन्द्रहास चन्द्राकर, दाउलाल चन्द्राकर, यतेन्द्र साहू, कौशलेन्द्र वैष्णव, जय पवार, धर्मशीलादास, आनंदसाहू, अशोक अग्रवाल, एस.चन्द्रसेन, सुधा साहू, ताम्रजध्वज निषाद होंगें। समापन समारोह 9 नवम्बर को होगा जिसके मुख्य अतिथि झालाराम चन्द्राकर अध्यक्ष महानदी फर्शी संघ, अध्यक्ष कौशलेन्द्र वैष्णव,  विशिष्ट अतिथि के यतेन्द्र साहू, मनीष शर्मा, देवी चंद राठी, नितेशŸ ाीवास्तव, तारा चन्द्राकर, शुभ्रा शर्मा, सीता टोंडेकर,नुकेश चन्द्राकर जिला सम्मानित सदस्य ताम्रजध्वज निषाद, दिनेश्वर चन्द्राकर, तेजनाथ चन्द्राकर, कांतिभाई पटेल, दीप अग्रवाल सचिव महानदी फर्शीसंघ होंगे।

 शिविर के सफल संचालन हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संचालक मंडल की नियुक्ति की गई है। शिविर संचालक तुलेन्द्र सागर होंगे। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हीना ढालेन एवं विकास खण्ड सचिव लता वैष्णव ने विकासखण्ड के समस्त उच्च प्राथमिक शालाओं से स्काउट गाइड भेजने हेतु पत्र भेजा है,एवं स्काउट गाइड से जुड़े, समस्त पदाधिकारियों को शिविर में उपस्थित होकर स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन करने कीअपील की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news