रायपुर

राज्योत्सव जाने नि:शुल्क बस दोपहर 3 से रात 9 बजे तक, हर घंटे चार जगहों से जाएंगी
04-Nov-2024 6:22 PM
राज्योत्सव जाने नि:शुल्क बस दोपहर 3 से रात 9 बजे तक, हर घंटे चार जगहों से जाएंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 नवंबर। नवा रायपुर के पंडित डीडीयू व्यापार परिसर तूता में तीन दिनी राज्योत्सव आज से शुरू हो रहा है।  रायपुर शहर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापसी  के लिए जिला प्रशासन दर्शकों को चार से छ: तारीख़ तक नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करा रहा है। आज चार तारीख से दोपहर तीन बजे से हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिये रवाना होंगी।

नि:शुल्क बस सेवा रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागांव नये बस स्टैंड से संचालित होंगी। ऐसी बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु नि:शुल्क बस सेवा’ प्रदर्शित रहेगा। रायपुर शहर से बसें दोपहर तीन बजे, चार बजे, पांच बजे, शाम छह बजे, सात बजे, आठ बजे और रात्रि नौ बजे रवाना होंगी। इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, रात्रि नौ बजे और अंतिम बस रात्रि दस बजे रवाना होंगी।

राज्योत्सव स्थल  बनेंगे लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस

आरटीओ रायपुर आम जनों की सुविधा के लिए अगले तीन दिन राज्योत्सव स्थल तूता में लर्निंग लाइसेंस बनाएगा। इसके लिए राज्योत्सव स्थल पर आरटीओ का स्टाल  कृषि विभाग के स्टॉल बाजू में लगेगा। लर्निंग लाइसेंस बनाने वाले 10वीं की अंकसूची, आधार कार्ड के साथ स्टॉल जाकर लाइसेंस बनवा सकते है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news