रायपुर

रहेजा निर्वाना परिसर में हत्या एक गिरफ्तार
03-Nov-2024 6:39 PM
रहेजा निर्वाना परिसर में हत्या एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 नवंबर। खम्हारडीह के कचना में रहेजा निर्वाना परिसर के अंदर हुई हत्या के  आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।चरित्र शंका पर उसने  लिया हत्या की थी। 30 अक्टूबर  को  सरस्वती बाई ध्रुव पति बलराम  (34) सुंदर साहू पिता नंदराम साहू 28 निवासी लवन जिला बलौदा बाजार का शव रहेजा निर्वाना परिसर के अंदर डबरी के पास बाउण्ड्रीवाल के नीचे पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। वह मृतक के साथ पिछले 5- 6 वर्षों से पत्नी की तरह रहती थी।उसकी सूचना पर जांच के  दौरान मृतक के शव में आये चोटों को देखते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक की मारपीट कर मृत्यु करने के धारा 103 (1) बी.एन.एन. पंजीबद्ध किया था।

 गवाह अनिल धीवर के बयान पर से मृतक सुंदर साहू के मित्र संदेही प्रेमशंकर साहू को अंतिम बार देखे जाने की जानकारी दी ।इस पर संदेही प्रेमशंकर साहू  को  उसके रिश्तेदार के गांव चिरको जिला महासमुंद से पकड़ा पूछताछ करने पर उसने  29-30  के दरम्यानी रात दोनो सुंदर साहू की मोटर सायकल से कचना क्षेत्र में घूमने फिरने एवं रात्रि करीब 3 बजे रहेजा निर्वाना परिसर डबरी के पास सरस्वती के घर जा रहा था।  प्रेमशंकर साहू का आना जाना मृतक सुंदर साहू को पसंद नहीं  था। वह  संदेह करता था।

इसी बात को लेकर घटना दिनांक को मृतक,प्रेमशंकर को  मना करने पर आवेश में आकर आज मामला ही खत्म कर देता हूं कहते हुए पास में पडे कील लगे  लकड़ी के पटिया से  से आरोपी प्रेम शंकर साहू ने तीन-चार बार सुंदर साहू को सिर पर हमला किया। इससे  सुंदर साहू वहीं पर गिर पडा और मृत जानकर सुंदर साहू के शव को छिपाने  डबरी के पास बाउण्ड्रीवाल के नीचे रखकर सुंदर साहू का मोबाइल  मोटर सायकल  लेकर फरार हो गया था। प्रेम शंकर के  अपराध स्वीकारने और  सबूत के आधार पर  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल  भेज दिया  गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news