राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर। डोंगरगांव क्षेत्र में एक किशोरी से सडक़ में रोककर बात नहीं करने को लेकर मारपीट और देर शाम को घर के सामने गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर डोंगरगांव पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अक्टूबर को उसके पिता डोंगरगांव के स्कूल ग्राउंड में पटाखा दुकान लगाए थे। एक नवंबर की शाम लगभग 7.30 बजे दुकान के सामान को प्रार्थिया समेटकर बंद कर अपने छोटे भाई के साथ घर जाने अपनी मोपेड से निकले थे। डोंगरगांव के एक होटल के सामने सडक़ पर पीछे से आकर चेतन साहू नामक युवक मोटर साइकिल में था, आकर रोको कहा और अपनी मोटर साइकिल को स्कूटी के सामने खड़ी कर मोपेड की चाबी को निकालकर कहा कि मुझसे बात क्यों नहीं कर रही है एवं मुझसे बात करोगी या नहीं, हां या ना में बताओ, नहीं करने पर चेतन साहू द्वारा दांया गाल पर हाथ-मुक्का से मारा। रात्रि करीबन 10.30 बजे चेतन साहू घर के सामने आकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। चेतन साहू द्वारा गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने पर माता-पिता सुने हैं। डोंगरगांव पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।