महासमुन्द

अहिल्या बाई होलकर स्मृति दिवस मनाया
29-Oct-2024 7:15 PM
अहिल्या बाई होलकर स्मृति दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 अक्टूबर। उड़ान गुड शेफर्ड सोसायटी द्वारा समाज सुधारक एवं महारानी अहिल्याबाई बाई होलकर स्मृति दिवस मनाया गया। समाज में महिलाओं के मान सम्मान एवं महिला उत्थान में उनके योगदान को याद किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं अहिल्याबाई होलकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्पार्पण किया गया । इसके पश्चात गुड शेफर्ड स्कूल की नन्हीं बालिकाओं ने महारानी अहिल्याबाई होलकर की सुंदर वेशभूषा में उनके वीरता, शौर्य, बलिदान, समाज में महिलाओं के पुनरूत्थान में अहिल्याबाई होलकर के अविस्मरणीय योगदान को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, अहिल्या बाई होलकर के गरिमामय जीवनगाथा का सजीव चित्रण किया गया ।

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में  डॉ. अनीता जी रावटे, डायरेक्टर गुड शेफर्ड स्कूल, मीना वर्मा, सुधा साहू, वृंदावन विद्यालय की डायरेक्टर सुजाता विश्वनाथन एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे। सुधा साहू ने कहा कि आज नारी हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। समाज, देश और राष्ट्र के विकास में नारी की अहम भूमिका है।  डॉ. अनीता जार्ज रावटे ने अहिल्याबाई बाई होलकर के अनमोल योगदानों को याद करते हुए कहा कि जब महिलाओं को बाहर जाने तक की अनुमति नहीं थी, 300 वर्ष पूर्व उस बंदिश के रहते अहिल्या बाई होलकर ने पढ़ाई की एवं विधवा, अनाथों का सहयोग किया, सती प्रथा बंद कराया, लड़कियों की बेहतरीन शिक्षा के प्रयास किए। हमें हमेशा उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

शाला के प्राचार्य एम. श्रीनिवास राव ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news