कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 29 अक्टूबर। कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने एकता दौड़ को हरी दिखाकर रवाना किया, उनके साथ अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी व जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि हम हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करते हैं। दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। इसी तारीख को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में आज ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कुमार चौक पर ठीक 8 बजे कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, एकता दौड़ कुमार चौक से शुरू होकर मिनी स्टेडियम पहुंची, जहां कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। दौड़ में काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं, मितानिनें, अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।