कोरिया

नाबालिग बेटी-भतीजी से रेप कर फरार
28-Oct-2024 8:44 PM
नाबालिग बेटी-भतीजी से रेप कर फरार

कड़ी मशक्कत के बाद कोरबा से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 28 अक्टूबर। अपनी ही नाबालिग बेटी व सगी भतीजी के साथ रेप कर फरार हुए आरोपी को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। मोबाइल न रखने एवं जंगल पहाड़ में छुप जाने से 4 दिन की लगातार मेहनत के बाद कोरिया पुलिस की स्पेशल टीम ने कोरबा से पकड़ा।

पुलिस के अनुसार 22 अक्टूबर को 11 वर्षीय नाबालिग पीडि़ता ने थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पिता 19 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे उसे जान से मारने की धमकी देकर घर के कमरे में उसके साथ बलात्कार किया है तथा 21 अक्टूबर की दोपहर लकड़ी लेने के बहाने गड़ा-बूढा जंगल में ले जाकर बलात्कार किया। उक्त रिपोर्ट पर पीडि़ता की उम्र 12 वर्ष से कम होने एवं आरोपी के संरक्षक होने के बावजूद अनैतिक कृत्य लैंगिक संभोग करने पर धारा - 64(2), 65(2), 87, 127 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उसी दिन 22 अक्टूबर को नाबालिग 12 वर्षीय पीडि़ता ने थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका चाचा 21 अक्टूबर 2024 की शाम करीब 5 बजे जब वह घर में थी। उसी समय उसके हाथ को पडक़र जबरन खींचते हुए भूकभूकी जंगल के पहाड़ में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया है। उक्त रिपोर्ट पर पीडि़ता की उम्र 16 वर्ष से कम होने एवं आरोपी के द्वारा पीडि़ता के नातेदार होने के बावजूद अनैतिक कृत्य लैंगिक संभोग करने पर धारा - 64(2), 65(1), 87, 127 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त घटनाओं से पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा तत्काल आरोपी को पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया था।

चंूकि ऐसा जल्द नहीं होने पर उसके द्वारा ऐसे ही अन्य घटना को अंजाम देने की आशंका बन रही थी। आशंका  इसलिए भी थी क्योकि आरोपी को पूर्व के बलात्कार के केस में आजीवन कारावास की सजा माननीय न्यायालय द्वारा दिया गया है, जो कि वर्तमान में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था और पैरोल पर छूट कर अपने घर आया हुआ था।

दोनों प्रकरणों में आरोपी एक ही था। कोरिया पुलिस की विशेष टीम आरोपी के रिश्तेदारों, पड़ोसियों एवं आस-पास के गांव वालों से पूछताछ कर लगातार आरोपी की पतासाजी कर रही थी। आरोपी घटना के बाद 21 अक्टूबर की रात्रि से ही फरार हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को पकडऩे के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा था।

आरोपी अपने पास मोबाइल नहीं रखा था, आरोपी के द्वारा एक दो बार अन्य व्यक्ति के मोबाइल का उपयोग किया गया था। साइबर सेल के टेक्निकल इनपुट एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को जिला कोरबा के थाना बांगो क्षेत्र के बुरनी झरिया, आम टिकरा एवं चौकी कोरबी (थाना पासान) क्षेत्र के पहाड़ी एरिया एवं उसके आसपास के क्षेत्र ग्राम बनेया (सरमहा) से 26 अक्टूबर की शाम को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट