कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 26 अक्टूबर। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में केंद्रीय मानक गुणवत्ता की टीम के द्वारा 22 और 23 अक्टूबर को (एसेसमेंट) निरीक्षण किया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल द्वारा दिए जा रहे सेवाओं का केंद्र के मापदंडों के मानक अनुरूप सेवाएं दी जा रही है या नहीं, इन सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में केंद्र सरकार के द्वारा दो निरीक्षणकर्ताओं को भेजा गया, जिनमें डॉ. आशुतोष मिश्रा एवं डॉ. विकास त्यागी (आसेसर)निरीक्षक के रूप में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में निरीक्षण करने के लिए आए थे। निरीक्षण में मुख्य भूमिका एवं अगुवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे द्वारा किया गया एवं उनके निर्देशों का पालन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन प्रसाद आनंद एवं उनके समस्त कर्मचारियों के द्वारा किया गया।
निरीक्षण में राज्य से राज्य कंसल्टेंट के रूप में कुमारी कृति का सहयोग मिला। राष्ट्रीय मानक गुणवत्ता के निरीक्षण में डॉ. पुष्पेंद्र सोनी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ.एस.कुजूर बी.एम.ओ एवं राकेश वर्मा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सभी प्रकार का सहयोग निरीक्षणकर्ताओं को दिया गया।