रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अक्टूबर। चार लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की बेमुद्दत हड़ताल की तैयारियों के बीच सरकार ने उन्हें चर्चा के लिए बुलाया है। कर्मचारी फेडरेशन ने इसकी रणनीति बनाने 20 तारीख़ को अपने सदस्य संगठनों की बैठक रखा है ।
इधर जीएडी ने 15 अक्टूबर को संगठनों की यह बैठक प्रमुख सचिव निहारिका सिंह की अध्यक्षता में बुलाई है। भाजपा सरकार ने कुछ माह पहले ही यह कमेटी (आदेश क्रमांक 4-5)का गठन किया था। यह बैठक पहली होगी।
बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं मांगों की समीक्षात्मक प्रक्रिया शुरू करने और निकाकरण का रास्ता निकालने पर चर्चा होगी। बैठक के लिए जीएडी ने प्रदेश अधिकारी संघ, प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के दो दो प्रतिनिधि बुलाए गए हैं। बैठक मंगलवार को दोपहर 3 बजे से समिति कक्ष एस -2 में होगी।
हड़ताल की रणनीति तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 20 अक्टूबर को सभी संगठनों की बैठक बुलायी है। फेडरेशन संयोजक कमल वर्मा ने कहा है कि रविवार को दोपहर 1 बजे से प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ कार्यालय, शंकर नगर, रायपुर में ये बैठक होगी। बैठक में फेडरेशन की तरफ से चार सूत्रीय मांगों को लेकर चार चरणों में किए गए आंदोलन की समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में फेडरेशन से संबद्ध समस्त प्रांत अध्यक्ष/महामंत्री,संभाग प्रभारी को बुलाया गया है।