रायगढ़

प्रतिबंधित नशीली दवाओं संग आरोपी गिरफ्तार
10-Oct-2024 4:46 PM
प्रतिबंधित नशीली दवाओं संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अक्टूबर।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर रायगढ़ पुलिस द्वारा नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के अवैध उपयोग व बिक्री पर रोक लगाने हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की हैं।

मुखबिर से प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर, पुलिस ने आरोपित दिलीप सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। 
आरोपी के पास से कैप्सूल, इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 12,717 रुपये आंकी गई है। साथ ही आरोपी से दवाओं  की अवैध बिक्री की रकम 4,400 की जब्ती की गई,  आरोपी द्वारा इन दवाएं को अवैध रूप से नशे के लिए बेची जा रही थीं।

पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिलीप सिंह को उसके मोहल्ले में धर दबोचा। आरोपी को पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

रायगढ़ पुलिस नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के अवैध उपयोग को रोकने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है और इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।        

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news