गरियाबंद
10 को पं. विवेक शर्मा का जगराता कार्यक्रम
08-Oct-2024 7:40 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 10 अक्टूबर गुरुवार को पं. विवेक शर्मा का भक्तिमय जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजक समिति सह दुर्गोत्सव समिति बाजार चौक कचना रायपुर के सदस्यों ने बताया कि समिति के सहयोग से पं. विवेक शर्मा जी का भक्तिमय जगराता एवं सांस्कृति कार्यक्रम गुरुवार 10 अक्टूबर रात्रि 8 बजे से रखा गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के लोग जुटे हुए है। समिति के सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील की है।