रायपुर
ओडिशा से 14 किलो गांजा लेकर जोधपुर जा रहा युवक गिरफ्तार
05-Oct-2024 4:40 PM
रायपुर, 5 अक्टूबर। जोधपुर से आकर ओडिशा से गांजा लेकर जा रहे युवक को भाठागांव बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।पूछताछ में उसने अपना नाम अजय देवड़ा (23) ग्राम/पोस्ट बिलाडा वार्ड नंबर 15 अम्बेडकर चौक के पास पार्षद बंशी लाल चौहान के घर के आगे गली में थाना पिचियाक जोधपुर राजस्थान बताया। टिकरापारा पुलिस ने उससे 14.362 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत 2.80 लाख रूपए बताया गया है। उसके विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्यवाही की गई है।