दुर्ग

राज्य बीज निगम ने घोषित की रबी बीज की नई दरें
04-Oct-2024 4:19 PM
राज्य बीज निगम ने घोषित की रबी बीज की नई दरें

दुर्ग, 4 अक्टूबर। छग राज्य बीज निगम एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड ने रबी2024 -25 के लिए किसानों को विक्रय हेतु बीज की नई दरें घोषित कर दी है इसके मुताबिक रबी बीज की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है कई किस्म के बीज की कीमत में प्रति क्विंटल दो से तीन हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

घोषित नई दरों के अनुसार अलसी बीज की कीमत 9765 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है जबकि गत वर्ष इसकी कीमत प्रति क्विंटल 6500 रुपए थी, जिसके मुकाबले इस बार कीमत में 3265 रुपए की वृद्धि हुई है वहीं कुसुम बीज की कीमत गत वर्ष की तुलना में प्रति क्विंटल 2476 रुपए की बढ़ोतरी की गई है मूंगफली 8500 से 10795 एवं उड़द बीज 10250 रुपए से बढक़र प्रति क्विंटल12500 रुपए हो गया है।

इसी प्रकार चना बीज की कीमत में गत वर्ष की तुलना 665 से 1085 रूपए प्रति क्विंटल वृद्धि की गई है गत वर्ष इसकी कीमत8000 रूपए प्रति क्विंटल थी इसे बढ़ाकर 8665 से 9085 रूपए कर दिया गया है मटर 8900 से बढक़र 9550 रुपए हो गया है, अर्थात प्रति क्विंटल इसकी कीमत में650 रुपए की वृद्धि कर दी गई है मसूर की कीमत में प्रति क्विंटल 900 रुपए की वृद्धि कर 10000 से बढ़ाकर 10900 रूपए कर दिया गया है। 

तिवड़ा बीज की कीमत 5328 से बढ़ाकर 6120 रूपए कर दिया गया है वहीं मूंग 11000 से 11500 एवं सरसो बीज की कीमत 7500 से बढ़ाकर 7770 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। गेहूं ऊँची किस्म की कीमत में प्रति क्विंटल 10 से 160 रुपए की वृद्धि की गई जबकि गेहूं बौनी 10 वर्ष के बाहर की कीमत में 120 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि कर 3870 रूपए कर दिया गया है। एकमात्र गेहूं बौनी 10 वर्ष के अंदर की कीमत घटी है इसे 3900 से घटाकर 3670 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। 

बीज प्रबंधक एस के बेहरा का कहना है कि गेहूं तथा चना के 10 वर्ष के अंदर की किस्मों के लिए विक्रय दरें 10 वर्ष के बाहर की किस्मो की दरों से कम रखी गई है ताकि कृषक द्वारा 10 वर्ष के भीतर की किस्मों को अधिक से अधिक अपनाया जा सके जोकि उच्च गुणवत्ता , विभिन्न कीटों तथा रोगों के प्रति सहन शीलता तथा विपुल उत्पादन आदि गुणों से परिपूर्ण होती हैं। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news