बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 अक्टूबर। नवरात्र के प्रथम दिवस विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कंगोली के शीतला माता मंदिर में कलश स्थापना, दीप प्रज्ज्वलित, आरती की गई, तत्पश्चात् 108 पौधे का लक्ष्य लेकर पौधरोपण मंदिर परिसर में प्रारंभ किया गया।
प्रतिदिन ग्राम के रिक्त स्थानों में पौधे लगाकर 108 पौधे का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। लक्ष्य पूरा होते ही अगला लक्ष्य 1008 पौधे का होगा जिसका उद्देश्य धार्मिक के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा है। ग्राम वासियों का कहना है कि जब से प्रदूषण रिपोर्ट में बस्तर का नाम देखा है और बस्तर का दिन प्रतिदिन तापमान भी बढ़ रहा है जो आने वाले दिनों में और भी भयावह हो सकती है,जिससे निपटने अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है। मन्दिर में प्रतिदिन आरती,सत्संग,मंत्र जाप,नवरात्र अंतिम दिन भंडारा व विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन करना तय हुआ है।
इस आयोजन में डिप्टी रेंजर ललन तिवारी, वन कर्मी मंगलू,हेम दास नाग,लोकमान्य तिलक वार्ड के पार्षद दयाराम कश्यप,पुजारी रामदास,पटेल बलिराम,मारसाय,खगेश्वर्,पुष्पा नेताम,तारा यादव, माया यादव,मंजु सिंह,पूजा सिंह,बिक्कु सिंह राय,हरेंद्र सिंह राय,दिलीप नेताम,रोहन कुमार,संजय मौर्य, संतोष मौर्य, विमल निषाद,देवेश यादव इत्यादि, ग्राम के सज्जन,भक्त उपस्तिथ थे।