सारंगढ़-बिलाईगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का घर का सपना हो रहा साकार - चौहान
28-Sep-2024 3:06 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का घर का सपना हो रहा साकार - चौहान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन की सरकार, संवेदनशील सरकार ने आवासहीन परिवार को पक्की छत देने संकल्पित है। प्रधानमंत्री आवास योजना ना केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम कर रही है बल्कि उन्हें एक सुरक्षित व स्थिर आवास प्रदान करती है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के इसी पहल से 44 हजार महिलाओं का सपना साकार हुआ है। यह योजना पूरे जिले में एक नई उम्मीद व उज्जवल भविष्य की किरण साबित हो रही है। 23 तक 44 हजार आवास पूरे हो गए । कुछ आवास के हितग्राहियों की मृत्यु हो जाने और जिले से पलायन करने के कारण उनके आवास अधूरे हैं।

चौहान ने बताया कि जिन महिलाओं का आवास पूरा हो चुका है वें कहती है कि उन्हें अब बारिश में भी रहने सोने में कोई तकलीफ नहीं हो रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रधानमंत्री को आभार प्रकट कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हजार से अधिक आवास इन परिवारों को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए पहली उनके बैंक खातों में ऑन लाइन ट्रांसफर की है जिसके तहत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 24 हजार परिवारों को आवास की स्वीकृति मिली है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news