सारंगढ़-बिलाईगढ़

राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल की प्रांतीय कार्यशाला
24-Sep-2024 5:39 PM
राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल की प्रांतीय कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 24 सितंबर।  छग की प्रखर आवाज संगठन राष्ट्रीय मंच हल्ला बोल की दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला, प्रांतीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह 21 और 22 सितंबर को बिलासपुर जिले के रतनपुर के सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि भाजपा संगठन मंत्री पवन साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव,भाजपा जिला अध्यक्ष बिलासपुर रामदेव कुमावत, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,पूर्व विधायक रजनीश सिंह की  उपस्थिति में संपन्न हुई।

 दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला छह सत्रों में संगठन के आरंभ, उद्देश्य, राजनीतिक परिवेश में भूमिका,आई टी एक्ट,साइबर क्राइम,तथा सोशल मीडिया प्लेट फार्म में टीम हल्ला बोल की सक्रियता,अनुभव व कथन में विस्तार से चर्चा करते हुए पूरे प्रदेश से आए हुए संगठन के सभी सदस्यों ने अपने क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रहित में किए कार्यों की अनुभव सांझा किए। इस प्रांतीय अधिवेशन कार्यक्रम में हमारे नगर पंचायत भटगांव के गौरव युवा समाज सेवी भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री धीरज सिंह भी शामिल हुए।

 कार्यक्रम में धीरज सिंह के द्वारा लंबे समय से लगातार समाज में सक्रिय रहकर भोजन सेवा,गौ सेवा,रक्त सेवा,तथा सदैव कई सामाजिक कार्यों में सक्रीय रहने के लिए राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा टीम हल्ला बोल के संस्थापक भाजपा संगठन मंत्री पवन साय के हाथों सम्मानित किया गया।

 उक्त कार्यक्रम में शामिल होने बाद धीरज सिंह ने संगठन में प्रांत प्रमुख राकेश चंद्राकर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 कार्यक्रम में धीरज सिंह के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभिनव उपाध्याय,प्रेम मानिकपुरी, गौरव सिंह,आशुतोष सिंह, सोनू गौरहा,रूपेश सराफ, निलय स्वामी,कुणाल सोनी,गोपाल यादव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news