सरगुजा

तेज रफ्तार या नशे की हालत में चलाई वाहन तो इंटरसेप्टर वाहन से होगा ऑनलाइन चालान
19-Jul-2024 10:01 PM
तेज रफ्तार या नशे की हालत में चलाई वाहन तो इंटरसेप्टर वाहन से होगा ऑनलाइन चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 जुलाई। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास अंतर्गत 15 जिलों को अत्याधुनिक उपकरण से लैस इंटरसेप्टर वाहन प्रदाय किये गए हैं। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस को अत्याधुनिक उपकरण से लैस इंटरसेप्टर वाहन मिला है।  शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा सरगुजा पुलिस को प्राप्त नए इंटरसेप्शन वाहन को पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, तेज रफ्तार वाहनों एवं यातायात नियम तोडऩे वाले चालकों पर शिकंजा कसने में इंटरसेप्टर वाहन अपनी सहायता प्रदान करेंगे, यह इंटरसेप्टर वाहन कई  अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इन वाहनों के मिलने से जिले में ओवर स्प्रीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने में मदद मिलेगी।

यह वाहन स्पीड रडारगन, ब्रेथ एनालाइजर, सर्विलांस कैमरे से भी लैस है। चेकिंग के दौरान वाहनों में लगे ग्लास की पारदर्शिता और ध्वनि तीव्रता की भी जांच इन वाहनों में लगे उपकरणों के माध्यम से की जायगी, सडक़ दुर्घटनाओ के मामलो मे कमी लाने इंटरसेप्टर वाहन का उपयोग किया जायगा, इंटरसेप्टर वाहन मे वर्तमान मे 03 प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किये गए हैं, जिन्हे पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कर्तव्य निर्वहन के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों,नगर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत,थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, यातायात प्रभारी विजय केवर्त एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट