धमतरी
चातुर्मास: मुनि विशुद्ध सागर के साथ 3 मुनिश्री का नगर प्रवेश
17-Jul-2024 4:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 जुलाई। शहर में जैन मुनिश्री विशुद्ध सागर महाराज का चातुर्मास प्रवचन के लिए आज सुबह 8.30 शहर प्रवेश हुआ है। जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष विजय गोलछा, अशोक पारख ने बताया कि मुनिश्री विशुद्ध सागर महाराज सिहावा चौक से सुबह 8.30 बजे शहर में चातुर्मास के लिए प्रवेश कराया गया।
बैंडबाजे की धुन पर शहर में भ्रमण करते हुए इतवारी बाजार जैन मंदिर पहुंचे। जहां देव वंदन पश्चात पूज्य गुरुदेव धर्मसभा को संबोधित किया। चातुर्मास में जैनमुनि एक ही स्थान पर 4 माह रूकेंगे। वे इतवारी बाजार स्थित जैन मंदिर में चातुर्मास के दौरान रहेंगे। प्रतिदिन प्रवचन, स्वाध्याय, पूजा भक्ति का अनुपम माहौल का प्रस्तुतीकरण होगा। मुनिश्री के साथ मुनि पुर्नवर्धन सागर एवं जीतवर्धन सागर भी चातुर्मास के लिए नगर पधारे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे