कांकेर
डॉ. लखमीचंद लालवानी अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय सचिव बने
16-Jul-2024 11:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कांकेर, 16 जुलाई। अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक दीपनी ने डॉ. लक्ष्मी चंद्र लालवानी को अखिल भारतीय सिंधी समाज का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है।
डॉ. लालवानी विगत 50 वर्षों से भी अधिक समय से कांकेर में निजी चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। वे कांकेर नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे सिंधी समाज पंचायत के अध्यक्ष (मुखी) भी रह चुके हैं। श्री लालवानी समाजसेवी व मिलनसार व्यक्तित्व के हैं।
लालवानी को अखिल भारतीय सिंधी समाज का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किए जाने पर जिले के सिंधी समाज के अलावा सभी वर्ग के लोगों ने उन्हें बधाईयां दी हैं। समाजसेवी संस्था जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने श्री लालवानी की इस उपलब्धि पर इसे अपने समाज का गौरव व महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे