सरगुजा

सूने मकान में चोरी, 2 नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार
15-Jul-2024 8:57 PM
सूने मकान में चोरी, 2 नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

 सोने-चांदी के जेवर बरामद

अम्बिकापुर, 15 जुलाई। नमनकला के सूने मकान में  चोरी के 2 नाबालिगसहित 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। आरोपियों के कब्जे से घर से चुराये गए सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए।

 पुलिस के अनुसार प्रार्थी अमित कुमार सिन्हा निवासी नमनाकला अम्बिकापुर ने 8 जुलाई को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 जुलाई को सायं 6 से  6.30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के मकान का शीट तोडक़र प्रार्थी के घर के अंदर घुसकर घर में रखा सोने का चैन, सोने का नथिया, सोने का कान का, सोने का अंगूठी, पायल बिछिया, घड़ी, मोबाइल एवं नगदी 3000/- रुपये कुल किमती लगभग 01 लाख 10 हजार रुपये की चोरी कर लिया गया हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धारा 331(3), 305 (ए), 317(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेहियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही कों पकडक़र पूछताछ  की गई।  संदेही द्वारा अपना नाम  सागर कश्यप उफऱ् छोटका उम्र 19 वर्ष निवासी नमनाकला झंझटपारा थाना कोतवाली का होना बताया। संदेही से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने साथी 2 विधि से संघर्षरत बालको के साथ मिलकर सूने मकान से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।

आरोपी के निशानदेही पर मामले मे शामिल दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को पकडक़र पूछताछ की गई।

नाबालिगों द्वारा आरोपी सागर कश्यप के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किये। मकान से चोरी किये गए सामान के बारे में पूछताछ करने पर 2 सोने की अंगूठी को पूनम ज्वेलर्स सदर रोड के संचालक को बिक्री करना एवं 01 जोड़ी पायल एवं बिछिया को गोपाल ज्वेलर्स सदर रोड के संचालक को बिक्री करना बताये हैं। शेष चोरी किया हुआ संपत्ति विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपने कब्जे में रखना बताया गया।

 पुलिस टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से शेष संपत्ति बरामद की गई। विधि से संघर्षरत बालको एवं अन्य बालिग़ आरोपी के मेमोरंडम अनुसार सोने चांदी के जेवर खरीददार आरोपी  गोपाल सोनी अम्बिकापुर एवं आनंद सोनी कामेश्वरनगर थाना सनावल जिला बलरामपुर हाल मुकाम मायापुर थाना कोतवाली अम्बिकापुर कों पकडक़र घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की।

उन्होंने नाबालिगों से सोने एवं चांदी का जेवर लेना स्वीकार किया गया। खरीददार से जेवर बरामद किए गए। नाबालिगों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह एवं आरोपी सागर कश्यप के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले मे शामिल खरीददार आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस के निहित प्रावधानों के अनुसार धारा 35 (3)(4) के तहत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट