दन्तेवाड़ा

शौर्य स्मृति कप: डीआरजी और किरंदुल में खिताबी भिड़ंत
02-Jul-2024 2:43 PM
शौर्य स्मृति कप: डीआरजी और किरंदुल में खिताबी भिड़ंत

दंतेवाड़ा, 2 जुलाई। शौर्य स्मृति कप क्रिकेट स्पर्धा के फायनल में डीआरजी और किरंदुल में खिताबी भिड़ंत होगी।

पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शौर्य स्मृति कप क्रिकेट प्रतियोगिता के  सेमीफाइनल खेले गए। इसमें पहले मैच में जिला आरक्षी बल ने पुलिस लाइन को शिकस्त दी, वहीं दूसरे मुकाबले में गीदम ने किरंदुल को पटखनी दी।

इस तरह से प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला जिला आरक्षी बल और किरंदुल के मध्य खेला जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गौरव राय थे। उन्होंने खिलाडिय़ों को आकर्षक पुरस्कार से नवाजा।

 


अन्य पोस्ट