राजनांदगांव

दिव्यांगों ने कराया पंजीयन घुमका में विशेष शिविर
20-Jun-2024 7:15 PM
दिव्यांगों ने कराया पंजीयन घुमका में विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन, परीक्षण, प्रमाणीकरण, विशिष्ट पहचान पत्र बनाने एवं पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन तथा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने 19 जून से 31 जुलाई 2024 तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायतवार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में कुल 68 दिव्यांग हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया। शिविर में मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए 25, मेडिकल नवीनीकरण के लिए 22, सहायक उपकरण के लिए 12, पेंशन के लिए 11, राशन कार्ड के लिए 3 एवं रेल्वे यात्रा पास के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुए। 

शिविर में विधायक डोंगरगढ़ हर्षिता बघेल, उप संचालक समाज कल्याणबीएल ठाकुर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. बीके बेनर्जी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल महाकालकर, मेडिसिन डॉ. कुमान सिंह मंडावी, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश जंघेल उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट