रायपुर

निगम के आरआई, एआरआई प्रतिदिन 10 घरों में टैक्स वसूलेंगे
20-Jun-2024 4:37 PM
निगम के आरआई, एआरआई प्रतिदिन 10 घरों में टैक्स वसूलेंगे

2 माह में 1 लाख घरों को टैक्स के दायरे में लाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जून। निगम अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने  राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की। इसमें जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, राजस्व अधिकारी  विवेकानंद दुबे, आईटी विशेषज्ञ रंजीत रंजन, सहायक राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।  अपर आयुक्त ने सभी राजस्व निरीक्षकों एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों को प्रतिदिन नियमित रूप से 10-10 घरों में सम्पर्क करके राजस्व वसूली कार्य हेतु डिमांड नोटिस देने एवं आवश्यक होने पर स्थल पर ही नियमानुसार करदाताओं के रिकार्ड को अपडेट करने के निर्देश दिये । अपर आयुक्त ने प्रतिदिन नियमित 10-10 घरों में जाकर राजस्व वसूली कार्य कर प्रतिदिन रिपोर्ट दे। न  देने वाले सम्बंधित आरआई एवं एआर आई पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही  की चेतावनी दी है।अपर आयुक्त ने अगले दो माह में  लगभग 1 लाख घरों को नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वे करके करों के दायरे में लाया जाएगा।


अन्य पोस्ट