बलौदा बाजार

उप स्वास्थ्य केंद्र में पौधरोपण
08-Jun-2024 3:46 PM
उप स्वास्थ्य केंद्र में पौधरोपण

भाटापारा, 8 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र डमरू में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू के व्याख्याता द्वय कृपासिंधु बघमार, जगदीश हीरा साहू एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. लिकेश्वर साहू के द्वारा वृक्षारोपण किया कार्य किया गया। इस अवसर पर ग्राम डमरू के लोगों की भी सहभागिता रही। डॉ.लिकेश्वर साहू ने वृक्षारोपण के लाभ के विषय मे लोगों को बताया। ज्ञात हो कि कृपासिंधु बघमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू में इको क्लब प्रभारी हैं उनके द्वारा अनवरत पर्यावरण संबंधी कार्य कराये जाते हैं। जगदीश हीरा साहू भी विभिन्न शासकीय जागरूकता कार्यक्रमों में आना योगदान देते आ रहे हैं।


अन्य पोस्ट