दन्तेवाड़ा
महिनों से बंद पड़ा गौरव पथ के स्ट्रीट लाईट को सुधारा गया
03-Jun-2024 2:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 3 जून। बचेली नगर के मुख्य मार्ग गौरव पथ की स्ट्रीट लाईट पिछले कुछ महिनों से बंद पड़ी थी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव ने संज्ञान में लेते हुए स्ट्रीट लाईटों को सुधारा गया। लगभग 20 खंभों के बल्ब को बदला गया है। स्ट्रीट लाईट बंद होने से मुख्य मार्ग पर अंधेरा छाया रहता था, लोगों की मंाग को देखते हुए सुधारा गया। बचेली पालिका में क्रेन मशीन वाहन खराब होने के कारण किंरदुल पालिका से मंगाया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे