बलौदा बाजार

जैतखाम काटने-तोडफ़ोड़ के संदिग्ध आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी
19-May-2024 7:26 PM
जैतखाम काटने-तोडफ़ोड़ के संदिग्ध आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 मई। गिरौदपुरी धाम के महकोनी धाम में जैतखाम काटने और मंदिर में तोडफ़ोड़ के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने घटना में शामिल संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

आरोपियों की पतासाजी पुलिस तीन दिनों से कर रही थी। शाम तक मामले का खुलासा हो सकता है। इस घटना से सतनाम समाज के लोगों में भारी आक्रोश था। मामले में बढ़ता आक्रोश देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।

मनखे-मनखे एक समान के मंत्र से समाज को एकता और भाईचारे से जोडऩे वाले सतनाम समाज के प्रवर्तक गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में शुक्रवार को आसामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया। इस घटना से समाज के लोगों में प्रशासन और असामाजिक तत्वों के खिलाफ भरी आक्रोश दिखा।

 पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया और मामले में कार्रवाई शुरू की, वहीं मामले में अब पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है।


अन्य पोस्ट