रायपुर
ईओडब्लू को अनवर,एपी अरविंद से एक साथ पूछताछ की अनुमति मिली
17-May-2024 7:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 मई। आबकारी घोटाला मामले में ईओडब्लू ने जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर, पूर्व अफसर अरुणपति त्रिपाठी और कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन से जेल में पूछताछ करने के लिए अदालत में गुरुवार को याचिका लगाई। अदालत ने 27 से 31 मई तक ईडी को तीनों आरोपियों से जेल में पूछताछ की अनुमति दे दी है। ईओडब्लू ने ईडी की एफआईआर के आधार पर तीनों से पूछताछ के लिए विशेष न्यायालय में याचिका लगाई थी। वहीं विशेष न्यायाधीश निधि तिवारी ने अनवर ढेबर को ईलाज कराने की अनुमति देते हुए एसएसपी रायपुर को सुरक्षा व्यवस्था करने कहा है।माना जा रहा है कि पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा तथा डिस्टिलर्स से लगातार पूछताछ के बाद ईडी को आबकारी घोटाले में कुछ नए तथ्य मिले हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे