दोनों के आय का जरिया कृषि-विधायक पेंशन
दोनों प्रत्याशियों का शपथ पत्र के मुताबिक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,7अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ चल-अचल संपतियों, लेन-देन और कर्ज, आय के साधन, शिक्षा का ब्यौरा शपथ पत्र में दिया है। तदनुसार कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू 1966 में दुर्ग से हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण हैं और उनकी आय का जरिया विधायक पेंशन और कृषि है। जबकि भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 1991 में सरायपाली से हाईस्कूल और 2015 में ओपन स्कूल रायपुर से हायर सेकेंडरी, 2021 में सरायपाली से बीए और 2023 में सरायपाली से एम ए राजनीति विज्ञान कर चुकी हैं। उनकी आय का जरिया कृषि एवं विधायक पेंशन है। यह एक अच्छी बात है कि दोनों प्रत्याशियों का शपथ पत्र के मुताबिक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
दिए गये वैट शपथ पत्र के मुताबिक श्रीमती चौधरी के रकम हाथ में नगद 4 लाख, 76 हजार 548 रुपए हैं तथा बैंक खातों में 56381 रुपए जमा है। उनके नाम पर कोई कार या अन्य वाहन नहीं है। जबकि उनके पास 25 तोला सोना कीमत 15 लाख, चांदी 2 किलो कीमत 1.50 लाख, कुल मूल्य 21 लाख, 82 हजार, 928 रुपए हैं। जबकि उनके पति के पास हाथ में नकद 5 लाक, 50 हजार, 392 रुपए, 2 बैंक खातों में 12782 रुपए जमा है। 2 लाख रूपये कीमत का एक ट्रैक्टर.ट्रॉली तथा 7 तोला सोना 8.20 लाख रुपए सकल कुल मूल्य 15 लाख,83 हजार 174 रुपए है।
कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज के हाथ में नकद 17760 रुपए तथा विभिन्न बैंकों के 5 खातों में 52 लाख, 95 हजार 214 रुपए जमा है। फर्म, व्यक्ति, कंपनी, न्यास आदि को दिये वैयक्तिक ऋण अग्रिम और उनके प्राप्त रकम के विवरण में 3 लोगों को 10 लाख, 83 हजार 920 रुपए का उल्लेख है। श्री साहू के पास एक वेगन आर कार है जिसकी कीमत 3 लाख, 53 हजार 722 रुपए बताई गई है। उनके पास 342.19 ग्राम सोना कीमत 1 करोड़ 04 लाख55 हजार 604 रुपए है। सकल कुल मूल्य 17038680 रुपए है। जबकि पत्नी कमला बाई के पास नकद 19859 रुपए है और विभिन्न बैंकों के 3 खातों में 2302569 रुपए जमा है। फ र्म, व्यक्ति, कंपनी, न्यास आदि को दिये गये वैयक्तिक प्राप्त रकम के विवरण में 7 लोगों को 3364160 रुपए का उल्लेख है। उनके पास 200 ग्राम सोना 6.50 लाख रुपए तथा 500 ग्राम चांदी 30 हजार रुपए है। कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू हायर सेकेंडरी तक शिक्षित हैं।
इसी तरह रूपकुमारी चौधरी के नाम अलग-अलग 4 गांवों में 16.16 एकड जमीन है। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 41.33 लाख तथा उनके पति ओमप्रकाश के नाम 5 गांवों में 24.01 एकड़ जमीन है। जिसमें से अरेकेल बसना की 1.22 एकड़ जमीन संयुक्त है। सभी जमीन की कुल कीम करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के नाम पाउवारा दुर्ग में 0.70 हेक्टेयर जमीन टुकड़ों में है।
जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए बताई गई है। उनकी पत्नी कमला साहू के नाम व्यक्तिगत व संयुक्त खाते में अलग-अलग स्थानों 12.261 हेक्टेयर जमीन है। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 1 करोड़ 05 हजार रुपए बताई गई है।
श्रीमती चौधरी के पास गैर कृषि भूमि सरायपाली में 31937 वर्ग फीट कीमत 1.08 करोड़, सेरीखेड़ी रायपुर में 3000 स्क्वेयर फिट जमीन जमीन है जबकि उनके पति के नाम पर सरायपाली में 32076 वर्गफीट संयुक्तद्ध मजीन कीमत 1.10 करोड़, सरायपाली में ही 1720 वर्ग फीट कीमत 5.80 लाख रुपए है। श्रीमती चौधरी के नाम बसना में 8395 वर्ग फीट जमीन है। जिसकी कीमत करीब 90 लाख है। इसी जमीन के 3700 वर्ग फीट हिस्से में आवास है। जबकि श्री साहू के नाम पर वार्ड 4 सरायपाली में 5389 वर्ग फीट कीमत 9.50 लाख तथा 4344 वर्ग फीट पर निर्मित मकान है।
इस तरह श्रीमती चौधरी की उपरोक्त सम्पत्तियों की कुल चालू बाजार मूल्य 2 करोड़ 69 लाख, 161.58 रुपए तथा श्री चौधरी की उपरोक्त स्थावर आस्तियों का चालू बाजार मूल्य 2 करोड़ 32 लाख, 26 हजार 302 रुपए है। श्रीमती चौधरी के नाम पर 25 लाख का होम लोन है। इसमें से 21,16025 रुपए शेष है। श्रीराम डेवलपर्स ग्राम बोरसी दुर्ग, प्रो प्रा. कमला साहू के नाम पर ग्राम बोरसी दुर्ग में 1.8670 हेक्टेयर भूमि है। उनके नाम पर आवासीय भवन नहीं है। जबकि मीनाक्षी नगर बोरसी, ग्राम पाउवारा उतई में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा.2, ग्राम बोरसी शीतला नगर सभी दुर्ग जिला में कुल 16576 वर्ग फीट जमीन है। इनमें से कुल निर्मित 8360 वर्गफीट है। आवासीय भवन, कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यिक भवन आदि का कुल चालू बाजार मूल्य 1 करोड़, 76 लाख, 87 हजार रुपए बताया गया है। इसी तरह ताम्रघ्वज श्री साहू के नाम पर 2 होम लोन 1477194 रुपए तथा 17 लाख, 92 हजार 341 रुपए है। श्री साहू पर दायित्वों का कुल योग 32 लाख, 69 हजार,535 रुपए तथा श्रीमती साहू पर 1 करोड़, 21 लाख, 37 हजार 433 रुपए बताया गया है।