बस्तर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
06-Apr-2024 9:46 PM
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 अप्रैल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले ने बस्तर जिले के प्रवास पर शनिवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष एवं निर्विघ्न ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समयपूर्व सुनिश्चित किये जाने के प्रयासों को सराहनीय निरूपित किया।

इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने स्ट्रांग रूम परिसर में बेरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम में कंट्रोल रूम,मतदान सामग्री वितरण के लिए आवश्यक तैयारी को देखा और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को भी निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा करने हेतु सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने मतदान दलों को ईवीएम मशीन तथा मतदान सामग्री वितरण हेतु व्यवस्था, मतदान केन्द्रों हेतु मतदान दलों की रवानगी के लिए वाहनों की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के.ने जिले में लोकसभा निर्वाचन हेतु तैयार कार्ययोजना की जानकारी देते बताया कि स्ट्रांग रूम से जिले के जगदलपुर,बस्तर एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों सहित नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के 82 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर रवाना किया जाएगा। वहीं मतदान पश्चात उक्त सभी मतदान दलों से ईव्हीएम मशीन तथा मतदान सामग्री प्राप्त की जाएगी।

उन्होंने स्ट्रांग रूम में ही मतगणना केन्द्र बनाए जाने तथा अन्य जानकारी से भी अवगत कराया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम  प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा,एसडीएम जगदलपुर भरत कौशिक तथा लोक निर्माण विभाग तथा निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट