कोण्डागांव

नवदंपत्ति ने पौधारोपण कर की नए जीवन की शुरुआत
25-Feb-2024 9:56 PM
नवदंपत्ति ने पौधारोपण कर की नए जीवन की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 फरवरी।
निरंजन पोयाम औरप्रमिला पोयाम की शादी सोमवार 19 फरवरी को हुईं और मंगलवार को इनके द्वारा पूरे समाज को पौधा रोपण के  माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया। 

इनके विचार यह था कि जिस प्रकार जल ही जीवन है, उसी प्रकार ऑक्सीजन के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है। हमारा जीवन तभी संभव है जब ऑक्सीजन है। यदि ऑक्सीजन चाहिए तो पौधा/ वृक्ष को लगाना होगा और पौधा/वृक्ष की कटाई को रोकना होगा। पौधा रोपण में नीम पौधा चुनने का उद्देश यह की नीम वृक्ष भरपूर मात्रा में वातावरण को ऑक्सीजन देता है, साथ ही औषधी के रूप में भी उपयोग आता है वृक्ष रोपण के समय संतोष कुमार यादव, रमेश पोयाम, शंकर पोयाम, पदम नाग एवं समाज के लोग मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट