‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का प्रथम स्नेह सम्मेलन लालपुर (थाना) में आयोजित होने जा रहा है। कर्मचारी संगठन के परिप्रेक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 10 फरवरी शनिवार को लालपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर प्रांतीय महामंत्री अवधेश शुक्ला, एसडीएम मुंगेली प्रवीण तिवारी, प्रांतीय सचिव प्रभाकांत शर्मा, लालपुर तहसीलदार एम.पी कौशिक, बीईओ डी.एस. राजपूत, श्रीमती सुशीला, कृष्ण कुमार वर्मा, राजेंद्र यादव, अरविंद कुमार शर्मा, फूलचंद यादव, डीएल भास्कर , हेमंत उपाध्याय, मोतीराम यादव, सहित तहसील व जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष देवी शंकर यादव एवं उपाध्यक्ष शरद डड़सेना ने बताया कि स्नेह सम्मेलन के माध्यम से सभी कर्मचारियों को एक साथ एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान सभी कर्मचारी अपने विचार एक दूसरे से शेयर करेंगे। इस दौरान सभी सदस्यों को आमंत्रण देने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन लालपुर थाना में 10 फरवरी को सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सचिव फूलचंद बंजारे, चरण सिंह, मोरध्वज सिंह, राजू कुर्रे, विनोद सिंह, विक्रम देवांगन , कुंदन पात्रे, अनिल सिंह राज, पीतांबर सिदार, संत प्रसाद पात्रे, सहित अन्य सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं।