बालोद, 10 जनवरी। बालोद जिले के मंगचुवा थाना क्षेत्र में दो साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है।
पीडि़ता के घर ट्रैक्टर चलाने वाले ड्राइवर ने बच्ची से रेप किया। मासूम की रोने की आवाज सुनकर उसकी मां पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी प्रदीप कंवर ने बताया कि बच्ची को उसकी मां ने कमरे की खाट पर सुलाकर काम कर रही थी। इसी समय उनके घर का ट्रैक्टर चालक यशवंत भुआर्य आया और बच्ची को जबरन उठाकर घर से थोड़ी दूर बाड़ी में ले गया और उसके साथ रेप किया। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उसकी मां गई तो मामले का खुलासा हुआ। पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।