दुर्ग

स्वास्थ्य अफसरों ने एसएलआरएम सेंटर व डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का किया निरीक्षण
29-May-2023 3:49 PM
स्वास्थ्य अफसरों ने एसएलआरएम सेंटर व  डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का किया निरीक्षण

भिलाई नगर, 29 मई। नगर पालिक निगम, भिलाई-3 चरौदा आयुक्त अजय त्रिपाठी द्वारा विगत दिनों समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर एसएलआरएम सेंटर एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण विषय पर कड़ाई से निर्देशों का पालन करने निर्देशित किया गया था। जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर द्वारा एसएलआरएम सेंटर एवं डोर-टू-डोर संग्रहण की वास्तविक वर्तमान स्थिति को देखते हुए सफाई दीदी और स्वच्छता मित्रों को निर्देशित किया कि सोर्स सेग्रीगेशन अधिक से अधिक कराये। इसके लिए लोगों में लगातार जागरूकता फैलाना और समझाईश देना महत्वपूर्ण है। जिन लोगो के द्वारा बार-बार गलती किये जाने के कारण स्वच्छता प्रभावित होती है उन पर जुर्माना लगाने की भी कार्रवाई किया जावे। सूखा एवं गीला कचरा पृथक होकर एसएलआरएम सेंटर पहुँचने से रिड्यूज-रिसायकल-रियूज फार्मूले के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट