‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अप्रैल। सिटी कोतवाली गरियाबंद के द्वारा विशेष अभियान चला कर 10 स्थायी वारंटी को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया।
सिटी कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार जिला गरियाबंद के उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में गुंडे बदमाश पर कार्रवाई एवं फरार वारंटियों को पकडऩे हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
अलग-अलग मामलों के 10 स्थायी वारंटियों बिल्ला साहनी (25) वार्ड नं.02 गरियाबंद, मुनाजिर खान (30) वार्ड नं.04 गरियाबंद, दुलेश्वर साहू (32) सढ़ौली गरियाबंद, जितेंद्र सतनामी (32) मजऱकट्टा गरियाबंद, रूपेश सिन्हा (32) मजऱकट्टा गरियाबंद, जितेंद्र निषाद (35) सोहागपुर गरियाबंद, उदयराम कमर (55) सोहागपुर गरियाबंद, प्रमेन्द्र ध्रुव (25) तंवरबहरा गरियाबंद, नीलकमल मेहर (380 नागाबुढ़ा गरियाबंद, लोकेश्वर साहू (53) काजनसरा गरियाबंद को पकडक़र न्यायालय में पेश किया गया।