‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 अप्रैल। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस की जिला आरक्षी बल शाखा ने 4 नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया। जवानों ने नक्सलियों से विभिन्न विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिला आरक्षी बल की टीम को बारसूर थाना अंतर्गत तुमरी गुंडा मेला में तलाशी अभियान में भेजा गया था। पुलिस को आशंका थी कि मेला स्थल में इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों द्वारा किसी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है।
इसी कड़ी में आरक्षी बल के जवान तुमरीगुंडा में मेला स्थल पहुंचे। जवानों के पहुंचने पर उन्हें देखकर चार संदिग्ध व्यक्ति जंगल की आड़ लेकर भागने लगे। पुलिस के जवानों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की गई। इसके उपरांत उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई।
जिसमें उक्त व्यक्तियों की शिनाख्त राजू उर्फ शिवराम कुंजाम उम्र 22 वर्ष, मनीराम कुंजाम उम्र 20 वर्ष, मनकू बेरता उम्र 22 वर्ष और सुखराम उर्फ प्रकाश मंडावी, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। उक्त सभी नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत एलओएस सदस्य, कोल्लोकेल जन मिलिशिया सदस्य, कुसमेली पंचायत मिलिशिया सदस्य और कोल्लोकेल पंचायत मिलिशिया सदस्य के तौर पर कार्यरत थे। उक्त नक्सलियों पर बारसूर थाना अंतर्गत हितामेटा गांव के सरपंच रामधर अलामी की हत्या में शामिल होने के कारण नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
नक्सलियों से मिले घातक सामान
जिला आरक्षी बल के जवानों ने नक्सलियों से विभिन्न विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इनमें एक पेन गन, 5 नग जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, एक पिट्टू, दो चाकू प्रमुख रूप से शामिल है। इसके साथी दैनिक उपयोग की सामग्रियां भी बरामद की गई है।