दुर्ग
कोटपा एक्ट के तहत चलाया गया अभियान
24-Nov-2022 4:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 24 नवंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी मेश्राम एवं नोडल अधिकारी डॉ.आरके खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आज कोटपा चालान पुलगांव क्षेत्र में किया गया। थाना पुलगांव के सहयोग से धारा 4 में पुलगांव के सार्वजनिक स्थान बस स्टैंड, होटलों, चौक, आसपास समझाईश देने के साथ-साथ चालान किया गया। धारा 4 के तहत आसपास भी समझाईश देने के साथ-साथ कोटपा अधिनियम से संबंधित बोर्ड भी दिया गया और पुलगांव के ग्राम क्षेत्र में धारा 6 के तहत स्कूल के आसपास प्रतिबंध त बाकू व उसके हानिकारक प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।
इस चालान की कार्रवाई में पुलगांव थाना से आरक्षक, औषधी निरीक्षक गायत्री पटेल व चंद्रकला ठाकुर, खाद्य विभाग से अजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग से ललित कुमार साहू सभी के सहयोग से चालानी की कार्रवाई किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे