सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे पर झलकी खुशियां
गरियाबंद, 23 नवंबर। मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सडक़ परसुली परिसर में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा नवमी की 47 छात्राओं को सायकल वितरण जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव के मुख्य अतिथित्य एवं ग्राम पंचायत सरपंच सुरेखा नागेश, शाला समिति, बंशी लाल साहू मौजूदगी में किया गया।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छी पढ़ाई करते हुए अपने गुरुजनो स्कूल व माता पिता का नाम रोशन करे।
उन्होंने आगे कहा कि दूर दराज ग्रामों से आने वाले छात्रों को अब समय में विद्यालय पहुंचने में मदद मिलेंगी जिससे छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगें।
सायकल वितरण के दौरान संस्था प्राचार्य एफ लकड़ा, आरके धु्रव व्याख्याता, निशा पचभिये, पीके यादव, गीतांजलि साहू, मिथलेश नाग, शरद प्रधान, के एल साहू, संध्या साहू, एस वर्मा मेडम , डोंगरे मेडम सन्तोषी जांगड़े ,,एवं मोहित मोगरे, छात्राओं के पालक गण मौके पर मौजूद रहे । सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे पर झलकी खुशियां।