राजनांदगांव

जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों को लिखा पत्र, हर घर तिरंगा अभियान से जुडऩे की अपील
14-Aug-2022 3:40 PM
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों को लिखा पत्र,  हर घर तिरंगा अभियान से जुडऩे की अपील

राजनांदगांव, 14 अगस्त ।   जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों को पत्र लिखकर हर घर तिरंगा अभियान से जुडऩे की अपील की है।
ग्राम पंचायतों एवं ग्रामवासियों को लिखे गए पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने आजादी के 75 वें वर्षगाँठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
गीता घासी साहू ने आगे पत्र में लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान को लेकर संपूर्ण देशवासी उत्सुक हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपील किया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में 13-15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा आन, बान और शान से लगाएं। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुडक़र राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को अपने घरों में फहराने के लिए प्रेरित करें।


अन्य पोस्ट