राजनांदगांव

भारोत्तोलन में पदक विजेता ज्ञानेश्वरी का निगम में सम्मान
24-Jul-2022 4:34 PM
भारोत्तोलन में पदक विजेता ज्ञानेश्वरी का निगम में सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
जय भवानी व्यायाम शाला की भारोत्तोलक ज्ञानेश्वरी यादव ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल कर संस्कारधानी सहित प्रदेश व देश को गौरान्वित करने पर नगर निगम द्वारा निगम सभागृह में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में महापौर  हेमा सुदेश देशमुख समेत  धनेश पाटिला, जितेन्द्र मुदलियार, हफीज खान,  हरिनारायण पप्पू धकेता, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, सुदेश देशमुख, नरेश डाकलिया,  रमेश डाकलिया,  कुतबुद्दीन सोलंकी,  कुलबीर छाबड़ा ने ज्ञानेश्वरी यादव को शाल, श्रीफल,  स्मृति चिन्ह व 21 हजार रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया।  इनके कोच अजय विश्वकर्मा (लोहार) को भी स्मृति चिन्ह व 11 हजार रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया गया।

कोच अजय विश्वकर्मा ने बताया कि ज्ञानेश्वरी ने ग्रीस में आयोजित जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल, हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया तथा वूमेन्स रैकिंग टूर्नामेंट के सीनियर में सिल्वर मेडल व जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इन्होंने एशियन चैम्पियनशिप में चौथा स्थान प्राप्त किया है। आगे अब पटियाला के कैम्प में जाकर गोल्ड मेडल के लिए अपनी जगह बनाएंगी।

समारोह में  महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि ज्ञानेश्वरी ने राजनांदगांव का मान बढ़ाया। साथ ही उनके माता पिता और कोच को विशेष रूप से बधाई कि उन्होंने इसके लिए प्रोत्साहित किया। आज राजनांदगांव के खिलाड़ी सभी खेलों में मेडल प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मैं आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने गोल्ड मैडल जीतते ही ज्ञानेश्वरी को फ्लाईट से बुलाकर सम्मान दिया और 5 लाख रुपए देने के साथ साथ एएसआई के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की।

जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि राजनांदगांव की बेटी ने विदेश में शहर के नाम का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि सफल खिलाडी के पीछे सबसे बड़ी भूमिका परिवार की होती है। आज कल तो परिवार के लोग पढ़ाई के लिए प्रेरित करते है, लेकिन ज्ञानेश्वरी के माता-पिता ने खेल में  प्रोत्साहित किया और उनकी बेटी ने मेहनत कर सफलता अर्जित की। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को भी ज्ञानेश्वरी को नौकरी देने के लिए साधुवाद दिया।

समारोह में हफीज खान,  नरेश डाकलिया,  हरिनारायण धकेता, कुलबीर छाबड़ा ने भी अपने विचार रखे। ज्ञानेश्वरी यादव ने कहा कि मेरा सम्मान करने पर मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं और आप सबके आर्शीवाद से ओलंपिक में पदक हासिल कर अपने देश को समर्पित करना चाहती हूं। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया।


अन्य पोस्ट