दुर्ग
दुर्ग ग्रामीण के सबसे बड़े धान सोसायटी में पहले दिन शांतिपूर्ण धान खरीदी
02-Dec-2021 5:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उतई, 2 दिसंबर। वृहताकार सेवा सहकारी समिति उतई में अध्यक्ष रूपनारायण शर्मा उपाध्यक्ष दिनेश देशलहरे द्वारा समिति प्रबंधक गिरधर सोनी अश्वनी वर्मा, माधो लाल साहू, टीकेश्वरी साहू, खुमान साहू, समिति सदस्यों और किसानों की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक काटा का पूजा-अर्चना कर धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ किया।
पहले दिन 32 किसानों को टोकन दिया गया था, जिनसे 1132.80 किलो ग्राम धान खरीदी किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष डिगेन्द्र हिरवानी, खोवा राम , गोविन्द साहू, तिलक साहू, गजेंद्र, विजेंद्र, चौकीदार, शंकर राम सहाय ह्र्दय राम अदि मौजूद रहे। साथ ही किसानों के लिए की धान खरीदी परिसर में किसानों के मांग पर भोजन की व्यवस्था समिति दुवारा 10 रूपये शुक्ल में किसानो को भर पेट दाल भात सेंटर का शुभारंभ भी किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे