राजनांदगांव

वेतन की मांग को लेकर स्वच्छता दीदी पहुंचेंगी निगम
18-Oct-2021 10:22 PM
वेतन की मांग को लेकर स्वच्छता दीदी पहुंचेंगी निगम

बैठक लेकर लिया निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर।
स्वच्छता दीदीयों ने 20 अक्टूबर को नगर निगम में पहुंचकर अपने दो माह के वेतन के लिए मांग करने का निर्णय लिया है।

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण राजनांदगांव के सेंटरों में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों ने गत् दिनों स्टेट स्कूल प्रांगण में बैठक लेकर यह निर्णय लिया। बैठक में श्रमिकों ने अपनी समस्याओं के संंबंध में बात रखी। उन्हें अगस्त और सितंबर 2021 दो माह का वेतन भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया, बल्कि कुछ सेंटरों से निगम के अधिकारियों द्वारा कबाड़ी बेची गई, उसकी राशि श्रमिकों को भुगतान नहीं किया गया।

बैठक में छमुमो अध्यक्ष भीमराव बागड़े, तुलसीदास देवदास व पूनाराम साहू ने भी संबोधित किया। संबंधितत स्वच्छता दीदी 20 अक्टूबर को छुट्टी के बाद 3 बजे निगम में पहुंचकर वेतन के अलावा कबाड़ी की राशिा की मांग करेंगे।
 


अन्य पोस्ट