कोण्डागांव

संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान व गणित मॉडल प्रदर्शनी
16-Oct-2021 4:56 PM
संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान व गणित मॉडल प्रदर्शनी

कोण्डागांव, 16अक्टूबर। चिपावंड गांव में संयुक्त रूप से 13 अक्टूबर को उमरगांव ब व चिपावंड संकुल ने संकुल स्तरीय माता उन्मुखीकरण, अंगना मा शिक्षा, कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य सरिता मरकाम, सरपंच सूरज नेताम, सरपंच रिषा नेताम, सरपंच पीलाराम यहां मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस प्रदर्शनी में दोनों संकुल के प्राथमिक व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने कबाड़ से जुगाड़ पर बनाए गए माडल का प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने अतिथियों व शिक्षकों को बनाए गए मॉडल के बनाए वस्तुओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं व पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी सहजतापूर्वक दिए। बच्चों के मॉडल को देखकर अतिथियों ने उनके कौशल, हुनर व प्रतिभा का प्रशंसा भी किया। छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत कर सभी दर्शको का मन मोह लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news