कोण्डागांव

5 दिनी पदयात्रा कर दंतेवाड़ा पहुंचे मरकाम
13-Oct-2021 11:39 PM
5 दिनी पदयात्रा कर दंतेवाड़ा पहुंचे मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 13 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम की पांच दिवसीय पदयात्रा संपन्न हुई। वे 5 दिवसीय पदयात्रा में शीतला माता मंदिर से बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के धाम दंतेवाड़ा के लिए 8 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर निकले थे।

श्री मरकाम दंतेवाड़ा 4 पड़ाव के साथ पहुंचे, जिसमें पहले दिन 37 किलोमीटर चलकर भानपुरी पहुंचे और पहले दिन का रात्रि विश्राम भानपुरी में रहा, दूसरे दिन प्रात: 4 बजे से भानपुरी से निकलकर 47 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पंडरीपानी पहुंचे, जहां दूसरे दिन का रात्रि विश्राम था।  तीसरे दिन सुबह 4 बजे से पंडरीपानी से पदयात्रा शुरू होकर 41 किलोमीटर के सफर के साथ पहुंचे किलेपाल, जहां पर रात्रि विश्राम हुआ, फिर चौथे दिन की शुरूआत किलेपाल से हुई और माई दंतेश्वरी के दरबार के लिए निकला काफिला 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गीदम पहुंचा।  वहीं मोहन मरकाम जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हो रहे लखीमपुर घटना के विरोध में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा व योगी सरकार की बर्खास्तगी व की मांग को लेकर मौन धरना में शामिल हुए,  फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर हाल चाल जानते हुए रात्रि विश्राम गीदम में ही किया।

पांचवें और अंतिम दिन के पदयात्रा की शुरुआत गीदम से प्रात: 3.30 बजे निकलने के साथ हुई। कोंडागॉव से बुधराम नेताम, दशरथ नेताम,शिशिर श्रीवास्तव, रितेश पटेलएनंदू दीवान कार्तिक पोयाम शंभु मरकाम व निज सहायक शोभी नेताम पूरी 5 दिवसीय पदयात्रा में शामिल रहे।

वहीं जगह जगह पर स्थानीय नेताओं द्वारा स्वागत सत्कार के साथ पदयात्रा में शामिल होते रहे। पांचवें और अंतिम दिन की पदयात्रा में शामिल होकर माई के दर्शन करने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी गीदम पहुंचे और मोहन मरकाम के साथ सुबह 3.30 बजे से ही निकलना शुरू किया और 12 किलोमीटर पदयात्रा के साथ माई के दरबार पहुंच 5 बजकर 40 मिनट में मंदिर प्रवेश किया व पूजा पाठ किया।

पूजा के दौरान दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला अरुण, सिसोदिया, पीयूष कोसर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ावर्ग विभाग अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राक तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू, आईसीसी सदस्य पंकज मिश्रा विमल सुराना, नंदू जैनप्रवीण राणा, विमल सलाम रविन्द्र दिवान लकी सोढ़ी, सर्वेश सेठिया सत्या दीवान,मोनू दिवान के साथ स्थानीय पदाधिकारी नेतागण व आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news