दन्तेवाड़ा

बालिका दिवस पर विभिन्न गतिविधियां
13-Oct-2021 11:38 PM
 बालिका दिवस पर विभिन्न गतिविधियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 13 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में ‘मेरी बिटिया मेरी पहचान’ का आयोजन किया गया, जिसमें 951 आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं, 1660 बच्चों और अभिभावकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे पौधारोपण, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी परिसर को मनमोहक रंगोलियों से सजाया गया। इसके साथ ही बच्चों का स्वागत कर अभिभावकों से 600 से ज्यादा पौधारोपण कराकर यह शपथ ग्रहण करवाया गया- जिस प्रकार इस पौधे को बढऩे के लिए पानी, खाद और धूप की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार अभिभावक भी अपने बच्चों के संपूर्ण विकास और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर मुमकिन प्रयास करें और उन्हें बेहतर शिक्षा मिले यह सुनिश्चित करें।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और बालिका शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। उनसे बिटिया के नाम के साथ मेरी बिटिया मेरी पहचान लिखकर अपने घर के बाहर लगाने का आग्रह किया, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश और बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।

 इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में सेल्फी जोन की स्थापना की गई, जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ सेल्फी ली। अंत में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news