राजनांदगांव

कोविड में हुए नुकसान की भरपाई संभव- देवव्रत
28-Sep-2021 4:45 PM
कोविड में हुए नुकसान की भरपाई संभव- देवव्रत

खैरागढ़ में विखं स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर।
राज्य शासन के दिशा-निर्देश अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ में विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम, विद्यार्थी विकास सूचकांक व वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में खैरागढ़ विकासखंड के अंतर्गत स्थित विभिन्न 40 संकुलों से प्राथमिक विभाग में प्रथम 40 शाला व 97 माध्यमिक शालाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में बच्चों के लिए उपयोगी कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवव्रत सिंह उपस्थित थे। 

विधायक श्री सिंह ने कहा कि हम सभी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। शिक्षा में नवाचार द्वारा कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई संभव है। उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की। कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में डाइट व्याख्याता व विकासखंड के व्यख्यातागण सहयोगी के रूप में शामिल हुए।

प्रदर्शनी में प्राथमिक विभाग से शा. प्रा. शाला मुहडबरी प्रथम, शा.प्रा. शाला कोहकाबोड़ द्वितीय, शा. प्रा. शाला देवरी तृतीय, शा. प्रा. शाला रीवागहन चतुर्थ, शा. प्रा. शाला धौराभाटा पंचम स्थान पर रही। माध्यमिक विभाग से शा. पूर्व मा. शाला कोहकाबोड़ प्रथम,शा. पूर्व मा. शाला अछोली द्वितीय,शा. पूर्व मा. शाला सहसपुर तृतीय, शा. पूर्व मा. शाला पांडादाह चतुर्थ, शा. पूर्व मा. शाला भुलाटोला पंचम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के साथ ही मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण अंतर्गत शिक्षादूत शिक्षक सम्मान कार्यक्रम 2020-2021 भी सम्पन्न हुआ। जिसमें 2020 एवं 2021 कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए खैरागढ़ विकासखंड के 6 शिक्षकों ललित साहू, विकास चोपड़ा, पद्मा साहू, लादूराम साहू, कृतलाल जंघेल, कृतिका महतो का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर यशोदा वर्मा, प्रबल खत्री, नीलाम्बर वर्मा, डाइट प्राचार्य तारिणी सिंह, बीईओ महेश भुआर्य, बीआरसी भगत सिंह ठाकुर, एबीओ डालेंद्र देवांगन, किशोरी लाल अमेला सहित संकुल समन्वयक निमेश सिंह, रामेश्वर वर्मा, निखिल सिंह, भानुप्रताप मेश्राम, नरेंद्र ठाकुर, मोरेश्वर वर्मा, चंद्रशेखर गुनी, दौवाराम ठाकुर, मीडिया प्रभारी कोमलचंद कोठारी सहित 40 संकुलों के शिक्षकगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news