राजनांदगांव

सफाई कामगारों के आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति
28-Sep-2021 4:36 PM
सफाई कामगारों के आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

महापौर ने दिए नियुक्ति आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर।
दिवंगत शासकीय सफाई कर्मियों के आश्रित सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। महापौर हेमा देशमुख ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिए। 
 छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र अनुकंपा नियुक्ति के लिए पुनिशित निर्देश 2013 एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नया रायपुर के आदेश 22 मई 2021 के परिपालन में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित छानबीन समिति की अनुशंसानुसार दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित सदस्यों को तीन वर्ष की परीक्षा अवधि तथा नियत स्टायपेंड पर इस निकाय में स्वीकृत सेटअप में सहायक राजस्व निरीक्षक एवं सहायक ग्र्रेड-3 के सीधी भर्ती के रिक्त पद पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1900 (वेतन पुनरीक्षित नियम 2017 अनुसार मैट्रिक्स लेबल-4) में शर्तों के अधीन रविशंकर बासफोड़ आ. स्व. लक्ष्मीबाई बासफोड़ (सफाई कामगार), कबीर नायक आ. स्व. मोहन बरजू नायक (सफाई कामगार) एवं कमल भारती आ. स्व. तुला जनार्दन भारती (सफाई कामगार) को तीन वर्ष की परिविक्षा अवधि में सहायक राजस्व निरीक्षक एवं सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी। जिसका महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति व एजाज अंसारी उपायुक्त सुदेश कुमार ंिसंह, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि बीमारी, दुर्घटना के कारण असमय निधन पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के आश्रितों को शासन नियमों के तहत अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान है। प्रावधानों के तहत रविशंकर बासफोड़, कमल भारती एवं कबीर नायक को उनके परिजन के आकस्मिक निधन उपरांत अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सभी विभागों को नियम में शिथिलता प्रदान करते आदेशित किए हैं कि अपने-अपने विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news