बस्तर

आमचो बस्तर पर्यटन समूह के सदस्यों ने अतिथि देवो भव: और पर्यटन संरक्षण की ली शपथ
27-Sep-2021 8:48 PM
 आमचो बस्तर पर्यटन समूह के सदस्यों ने अतिथि देवो भव: और पर्यटन संरक्षण की ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 सितंबर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिले के चित्रकोट, तीरथगढ़, मेंदरी घुमर, चित्रधारा, नारायणपाल मंदिर जैसे अन्य पर्यटन स्थलों पर आमचो बस्तर पर्यटन समूह-समिति के सदस्यों ने शपथ लिया।

शपथ में विशेष रूप से क्षेत्रीय संस्कृति एवं पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण, पर्यटकों से अच्छा व्यवहार तथा हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना, पर्यटन के माध्यम से बस्तर की छवि को और बेहतर बनाने की ओर सतत सक्रिय रहना तथा क्षेत्र व समूह का नाम रौशन करना प्रमुख रहा।

जिला प्रशासन की पहल पर लगभग सभी पर्यटन स्थलों पर स्थानीय युवाओं की समिति को पर्यटन को बढ़ावा देने का काम दिया गया है। समूह के सदस्यों को पर्यटन क्षेत्र पर विभिन्न कार्यों से अच्छी खासी आमदनी भी होने लगी है। जिसे देखते हुये जिला प्रशासन लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी पर जोर दे रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news