बस्तर

मवेशी को बचाने के चक्कर में वाहन पलटी, 3 घायल
27-Sep-2021 5:17 PM
मवेशी को बचाने के चक्कर में वाहन पलटी, 3 घायल

रायपुर से विशाखापट्टनम जा रहे थे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 27 सितंबर।
एनएच- 30 में रविवार की शाम आसना के पास एक तेज रफ्तार कार पलटते हुए खेत में जा पहुंची। घटना की जानकारी लगते ही 112 टीम के साथ ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले गए।
पुलिस ने बताया कि आसना के पास एक कार पलटने की सूचना पर जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार एपी 39 टीवी 8312 जो रायपुर से विशाखापट्टनम जा रहे थे, कि ग्राम आसना के पास बीच रास्ते में बैल आने से चालक अनिल कुमार एम कार को नियंत्रित नहीं रख पाया और कार पलटी खाते हुए खेत में जा पहुंची, कार में सवार रेडबुल्लेड के पिता वैटया के 31 वर्ष निवासी विशाखापत्तनम आध्रप्रदेश को गंभीर चोट लगी, साथ ही राजेश राव 33 वर्ष, चालक अनिल कुमार एम 33 वर्ष  निवासी विशाखापत्तनम को मामूली चोट लगी। तीनों घायलो को तत्काल महारानी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।


अन्य पोस्ट