कांकेर

दल से बिछुडक़र नगर में पहुंचा हाथी
26-Sep-2021 9:44 PM
दल से बिछुडक़र नगर में पहुंचा हाथी

हाइवे पर घंटेभर यातायात बाधित

कांकेर, 26 सितंबर। बीती रात एक हाथी अपने दल से बिछुडक़र चारामा नगर में पहुंच गया, जिससे नगरवासियों में दहशत फैल गई।  नगर की गलियों से होता हुआ हाथी एनएच-30 पर आ गया था, जिससे लगभग एक घण्टे तक राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

शनिवार की शाम हाथी बारगरी नयापारा की बस्ती के नजदीक पहुंच गया था। उसे बड़ी मशक्कत के बाद वन अमले ने बस्ती से दूर खदेड़ा था। हाथी पर लगातार निगरानी रख रहे वन अमले ने जब हाथी को चारामा नगर की ओर बढ़ते देखा तो तत्काल नगर में एलर्ट जारी कर दिया गया था, जिससे नगर की दुकानें भी जल्द बंद होने लगी थी।

हाथी रात करीब 12 बजे गिरहोला से दरगाहन के रास्ते चारामा के कोरर चौक तक आ पहुंचा और इसके बाद नेशनल हाइवे पर करीब 1 घण्टे तक मौजूद रहा। राजमार्ग पर हाथी की मौजूदगी से एक घण्टे वाहनों का आना-जाना बंद रहा। वहीं नगर में दहशत का माहौल व्याप्त था।  कुछ देर बाद हाथी ढोकला के जंगलों की ओर बढ़ गया, तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news